×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ज्ञापन दियाः वेंडिंग जोन से अवैध कब्जे को हटाने के लिए वेंडर्स ने दिया ज्ञापन

नोएडा विकास प्राधिकरण को दी चेतावनी, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल संख्या-एक, सेक्टर- 9, नोएडा वेंडिंग जोन संख्या 9 (बी व ई ब्लॉक के मध्य) से दुकानदारों और फैक्ट्री मालिकों द्वारा वेंडर्स को मारपीट कर वेंडिंग जोन से भगाने के विरुद्ध पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन ने ज्ञापन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने शिकायती पत्र दिया

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री और सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, टीवीसी सदस्य गणेश कुमार और विनोद पंजियार बाइक रिपेयरिंग वेंडर्स के प्रतिनिधि रामकुमार, उपदेश श्रीवास्तव, इकराम, रामपाल, मुकेश चंद, सूरज, पंकज, मनोज आदि ने नोएडा विकास प्राधिकरण वर्क सर्किल संख्या- एक के वरिष्ठ प्रबंधक डोरीलाल से मिला। उन्होंने उन्हें लिखित शिकायती पत्र दिया। इसकी प्रति नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी को भी दी गई।

समस्याओं के समाधान का अनुरोध

पत्र में उनसे वेंडर्स की समस्याओं का समाधान कराने का अनुरोध किया गया है। दिए गए शिकायत ज्ञापन पत्र में बताया गया है कि वेडिंग जोन पर स्थानीय दुकानदारों एवं फैक्ट्री मालिकों ने अपने निजी फायदे के लिए अवैध कब्जा कर रखा है। वेंडर्स को वेंडिंग जोन में बैठने नहीं देते हैं और वेंडिंग जोन में सामान और गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। कोई बेंडर बैठने का प्रयास करता तो उसे मारपीट कर भगा दिया जाता है। 12 सितंबर को भी वेंडर्स मो.इकराम व अन्य के साथ फैक्ट्री मालिक मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद हाजी गुलजार ने मारापीटा।

किराया मांगते हैं दुकानदार व फैक्टरी मालिक

उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदार और फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि हमें किराया दोगे तभी यहां बैठ सकते हैं। वेंडर्स ने संगठित होकर अवैध उगाही देना बंदकर दिया। इसी कारण वेंडर्स को दुकानों को जबरन बंद कराया जा रहा है। उक्त सेक्टर में अधिकांश वेंडर बाइक रिपेयरिंग का कार्य करते हैं।

दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि वेंडिंग जोन से अवैध कब्जा हटाकर वेंडर्स को बैठाने  की व्यवस्था की जाए। साथ ही अभी तक जिन वेंडर्स का सत्यापन नहीं हुआ है उन वेंडर्स का सत्यापन कर लाइसेंस देकर जगह आवंटित की जाए।प्राधिकरण के अधिकारियों ने  समस्या का समाधान कराने का आश्वासन वेंडर्स के प्रतिनिधियों को दिया।

सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने को विवश होंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close