×
दिल्लीनोएडाराज्य

बिना ड्राइवर के नोएडा से दिल्ली में दौड़ी मेट्रो ट्रेन, जानिए पूरी खबर

Delhi Metro Driverless Train: दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन पर अब बिना ड्राइवर के मेट्रो को दौड़ता देखें तो हैरान न हों. क्योंकि, सोमवार से मैजेंटा लाइन पूरी तरह से चालक रहित बना दिया गया है. यहां तक कि मैजेंटा लाइन पर चलने वाली मेट्रो से ड्राइवरों के कैबिन तक को हटा दिया गया है, जिससे यात्रियों के लिए जगह और बढ़ाई जा सके. ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने वाला दिल्ली देश का पहला शहर बन गया है. इसके साथ ही डीएमआरसी बिना ड्राइवर के चलने वाले दुनिया के 7 प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो गया है.

डीएमआरसी के अनुसार, मैजेंटा लाइन पर जरुरत पड़ने पर 90 सेकंड के अंतराल में भी मेट्रों ट्रेनें चलाई जा सकेंगी. ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन पहली बार दिसंबर 2020 में मैजेंटा लाइन (दिल्ली के जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन) पर शुरू किया गया था. इस मेट्रो लाइन पर 25 स्टेशन हैं. लाइन की दूरी करीब 37 किलोमीटर है. वहीं नवंबर 2021 में पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन (मजलिस पार्क से शिव विहार) तक किया गया था. अभी फिलहाल वर्तमान में लगभग 97 किलोमीटर पूरी तरह से स्वचालित मेट्रो नेटवर्क है.

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close