Delhi Metro Driverless Train: दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन पर अब बिना ड्राइवर के मेट्रो को दौड़ता देखें तो हैरान न हों. क्योंकि, सोमवार से मैजेंटा लाइन पूरी तरह से चालक रहित बना दिया गया है. यहां तक कि मैजेंटा लाइन पर चलने वाली मेट्रो से ड्राइवरों के कैबिन तक को हटा दिया गया है, जिससे यात्रियों के लिए जगह और बढ़ाई जा सके. ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने वाला दिल्ली देश का पहला शहर बन गया है. इसके साथ ही डीएमआरसी बिना ड्राइवर के चलने वाले दुनिया के 7 प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो गया है.
डीएमआरसी के अनुसार, मैजेंटा लाइन पर जरुरत पड़ने पर 90 सेकंड के अंतराल में भी मेट्रों ट्रेनें चलाई जा सकेंगी. ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन पहली बार दिसंबर 2020 में मैजेंटा लाइन (दिल्ली के जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन) पर शुरू किया गया था. इस मेट्रो लाइन पर 25 स्टेशन हैं. लाइन की दूरी करीब 37 किलोमीटर है. वहीं नवंबर 2021 में पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन (मजलिस पार्क से शिव विहार) तक किया गया था. अभी फिलहाल वर्तमान में लगभग 97 किलोमीटर पूरी तरह से स्वचालित मेट्रो नेटवर्क है.