×
खेल

MI Vs KKR : मुंबई इंडियन्स की भिड़त केकेआर से वानखेड़े स्टेडियम मे होगी, जाने पिच रिपोर्ट…..

MI Vs KKR : इस सीजन पटरी से उतर चुकी मुंबई इंडियन्स शुक्रवार को अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने उतरेगी। ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई का लक्ष्य अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने पर होगा। कोलकाता की टीम प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने के बहुत करीब है। उसने अब तक खेले 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की और वह 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है, जबकि दूसरी ओर मुंबई की टीम नीचे से दूसरे पायदान (9वें) पर है। उसने अब तक 10 मैच खेलकर 7 मैच गंवाए हैं। हालांकि अब वह प्लेऑफ की दौड़ में कुछ उलटफेर करने की कोशिश करेगी। वह अपने आखिर के सभी मैच जीतकर दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस मैच से पहले दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो यहां दो बार की चैम्पियन नाइट राइडर्स की मुंबई के सामने हालत पतली है। दोनों टीमों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 32 मैच खेले हैं, जिनमें 23 बार बाजी मुंबई ने मारी है, जबकि सिर्फ 9 बार ही नाइट राइडर्स की टीम उसे हरा पाई है। ऐसे में मुंबई आज मैदान पर पूरे जोश और कॉन्फि़डेंस के साथ मैदान पर उतरेगी।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच
वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें यहां कि हवा तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद जरूर करती है, जिससे सीम बॉलरों को बॉल को स्विंग कराने में मदद मिलती है। लेकन अगर बल्लेबाज शुरुआती स्विंग को संभाल लें तो इस पिच पर रनों का अंबार लग जाता है। यहां ज्यादातर मौकों पर आराम से 200 का स्कोर पार होता है। फ्लैट पिच पर बढ़िया उछाल है, जिससे बॉल बैट पर आसानी से आता है और इस मैदान की स्कैयर बाउंड्रीज भी छोटी हैं, जो बल्लेबाज को सपॉर्ट करती हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close