MI vs RCB: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है अहम मुकाबला…जानें मैच की खास बातें
MI vs RCB: IPL 2024 का मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 11 अप्रैल को खेला जाएगा। पांच में से चार मैच हार चुकी आरसीबी ने टीम चुनने में गलतियां की और मैदान पर भी प्रदर्शन से उसकी भरपाई नहीं कर सकी। अंकतालिका में वह मुंबई से एक ही पायदान नीचे है। IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम को इस सीजन शुरुआती तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई चार में से एक मैच जीतकर नौवे स्थान पर है। उसने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया था।
बेंगलुरु की बात करें तो, विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी आरसीबी की बेहद खराब शुरूआत हुई है। कोहली अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक समेत 316 रन बना चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पा रहा है। पांच महीने पहले विश्व कप सेमीफाइनल में वानखेड़े स्टेडियम पर शतक जमाने वाले कोहली एक बार फिर उसी मैदान पर अपने बल्ले का जलवा बिखेरना चाहेंगे। बात करें तो उनके लिए ये सीजन काफी निराशाजनक रहा है। टीम पांच मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। विराट कोहली के अलावा इस सीजन बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज अभी तक बल्ले से छाप नहीं छोड़ पाया है। वहीं गेंदबाजी में सिराज से लेकर टोपली, कर्ण शर्मा से लेकर यश दयाल हर कोई फ्लॉप ही साबित होता दिखा ।
गेंदबाजी में मैक्सवेल चार विकेट ले चुके हैं लेकिन मुख्य गेंदबाज प्रभावहीन रहे हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने हालांकि पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 32 मुकाबलों में से 18 मुंबई ने और 14 आरसीबी ने जीते हैं। वही आरसीबी को हराकर मुंबई का इरादा लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का होगा। और सूर्यकुमार यादव की वापसी से बल्लेबाजी भी मजबूत हुई है।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।