MI vs RR Today prediction: हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान पहली बार मुंबई इंडियंस का करेंगे नेतृत्व
IPL 2024 : मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज बड़ा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी जबकि राजस्थान वानखेड़े स्टेडियम में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। वही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने और हार्दिक पंड्या के कमान संभालने के बाद मुंबई टीम का यह होम ग्राउंड पर पहला मैच है।
दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में मुंबई की टीम चार जीत दर्ज करने में सफल रही है लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सत्र में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने दोनों मैच जीते है और इस दौरान उसके ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
रोहित बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे लेकिन मुंबई की टीम मैदान पर पंड्या से बेहतर निर्णय लेने की अपेक्षा करेगी। पंड्या ने अब तक तेज गेंदबाज बुमराह का बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है। बुमराह और पीयूष चावला मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण को अनुभव दिलाते हैं, जिसने स्थानीय खिलाड़ी शम्स मुलानी पर भी भरोसा दिखाया है। मुलानी आईपीएल में नए खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का अच्छा अनुभव है। युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए, लेकिन इस 17 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के लिए इस स्तर पर मौका मिलना बड़ी बात है।
वहीं, संजून सैमसन की कप्तान वाली राजस्थान टीम जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी। आआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन और दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात दी है। आरआर का हिस्सा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोमवार को स्पेशल डबल सेंचुरी लगाएंगे।
दरअसल, अश्विन 200वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। एमआई वर्सेस आरआर हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों का कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। मुंबई ने इस दौरान 15 और राजस्थान ने 12 मैच अपने नाम किए। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान.
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव.