कोटा। राजस्थान के कोटा एमबीएस अस्पताल में अजीब घटना घटी। इस घटना पर सहसा किसी को विश्वास नहीं होता। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बुधवार को दौरा करने के बाद लोगों को विश्वास करना ही पड़ा। दरअसल, स्ट्रोक का इलाज करा रही एक महिला की आंख की पलक चूहा खा गया। पैरालिसिस अटैक के कारण शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा हिल-डुल नहीं रहा है।
इस घटना की खबर पाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां चूहे द्वारा आंख कुतरने से पीड़ित महिला मरीज और उसके परिजनों से मुलाकात की। इस मुलाकात के अवसर पर उनके साथ कल्पना देवी और संदीप शर्मा (दोनों विधायक) सहित डाक्टर व अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधिकारियों से मामले में दोषी अस्पताल कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इसी के साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल का दौराकर हालात सुधरवाने के लिए भी कहा।
पीड़िता रूपवती भाटी को 45 दिन पहले अस्पताल के स्ट्रोक यूनिट में भर्ती कराया गया था। घटना वाली रात गहन चिकित्सा यूनिट (आईसीयू) में कोई नहीं था। सुबह जब पति और परिजन रूपवती को देखने अस्पताल पहुंचे तो महिला की पलकें लगभग दो हिस्सों में बंटी थी। आंख के पास खून रिस रहा था। परिजनों के पूछने पर डॉक्टर ने कहा कि चूहा उसकी पलक खा गया होगा। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कहा था कि मामले की जांच की जाएगी।
इस घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, इतने बड़े अस्पताल में ऐसी घटना बेहद पीड़ादायक है। आईसीयू जैसे वार्ड में इस तरह की घटना चिंता का विषय है। आईसीयू वार्ड का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, यहां बहुत ज्यादा गंदगी है। मैंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है, कि वह अस्पताल आकर हालात का जायजा लें और कमियां दूर कराएं।