उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा
मंत्री अनूप प्रधान ने आम जनता की समस्याओं को सुना, जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन
ग्रेटर नोएडा: राजस्व मंत्री अनूप प्रधान ग्रेटर नोएडा के दादरी जिले में आम जनता की समस्याओं को सुलझाने पहुंचे। राजस्व मंत्री ने आम जनता की समस्याओं को सुना और सभी समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग अपनी शिकायत लेकर दादरी तहसील में पहुंचे। ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े थे जिसमें लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही से मंत्री जी को अवगत कराया। इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता और अधिवक्ता के बीच जन समाधान हॉल में ही झगड़ा हो गया, लोगों का कहना है कि वह अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का निपटारा नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजस्व मंत्री ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत लेता है तो उसका सबूत दीजिए उसके खिलाफ फौरन ही कार्रवाई की जाएगी।