bollywood masalaबॉलीवुड मसालाब्रेकिंग न्यूज़

Mirzapur 3 : ‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भैया की होगी वापसी या नहीं, अभिनेता ने किया यह खुलासा 

Mirzapur 3 : पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मिर्जापुर का नाम टॉप पर रहता है। पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का अगला पार्ट जोकि इस साल सीरीज का तीसरा पार्ट है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि इस सीरीज में वैसे तो गुड्ड पंडित और कालीन भैया जैसे कई शानदार किरदार देखने को मिले हैं, लेकिन दिव्येंदु शर्मा द्वारा अदा किया मुन्ना भैया का किरदार मिर्जापुर के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय साबित हुआ। वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की वापसी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी।

4 साल बाद अब मिर्जापुर 3 आने वाली हैं, ऐसे में हर कोई इसके लिए बेताब है। इस सीरीज की कहानी से लेकर इसके किरदारों को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। सीरीज में एक किरदार को दर्शकों ने जिसे खूब पसन्द किया था और वो किरदार मुन्ना भैया का है। लेकिन अब फैंस इस किरदार को नहीं देख पाएंगे। जी हां, मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया का किरदार नजर नहीं आएगा। सीरीज में दिव्येंदु शर्मा मुन्ना भैया का किरदार निभा रहे थे। लेकिन 2 सीजन के बाद अब तीसरे सीजन में उनके किरदार को खत्म कर दिया गया है। इस बात का अंदाजा सीरीज के ऐलान से ही लगाया जा रहा था। लेकिन अब खुद दिव्येंदु ने इस बात को कंर्फम किया है। दिव्येंदु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि इस बार वो ‘मिर्जापुर 3’ का हिस्सा नहीं होंगे।

कब रिलीज होगी ‘मिर्जापुर 3’ 

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से मिर्जापुर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया। वहीं अब 4 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मेकर्स ने सीरीज का पोस्टर रिलीज कर दिया है लेकिन अभी तक इसके रिलीज को लेकर कोई भी डेट सामने नहीं आई है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close