बदतमीजीः गेट खोलने में देरी पर महिला ने सुरक्षा गार्ड को दी गालियां, विडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, एफआईआर की भनक लगते ही महिला फरार
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के जेपी सोसायटी में गेट खोलने में देरी होने पर सोसायटी में तैनात सुरक्षा गार्डों से बदतमीजी की। इसका किसी ने विडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, सुरक्षा गार्डों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
जिस महिला ने सुरक्षा गार्डों के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की है उसका नाम पुलिस ने भव्या राय बताया है। वह जेपी सोसायटी में अकेली ही रहती है। मामले की एफआईआर की जानकारी होते ही वह फरार हो गई है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
उधर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत जेपी विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभ्रद्र व्यवहार कर रही थी। उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पुलिस ने महिला भव्या रॉय के विरुद्ध धारा 153A,323,504,505,506 के मुकदमा दर्ज किया था। बाद में गालीबाज महिला खुद गाड़ी चलाकर पुलिस के साथ लाई। पुलिस ने महिला को वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए गिरफ्कितार कर लिया।
वीआईपी ट्रीटमेंट देेने पर उठे सवाल
गार्ड के साथ गाली गलौच करने वाली महिला को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में नोएडा पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गयी है। बुद्धिजीवी लोग ट्विटर पर नोएडा पुलिस को टैग कर महिला को कार में ले जाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, हालाँकि पुलिस इस मामले में किसी भी सवाल का जवाब देने से बच रही है।