बदइंतजामीः एक ही परिवार के आठ लोग दो घंटे तक फंसे लिफ्ट में, मदद लेनी पड़ी फायर बिग्रेड की
अल्फा गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी का है मामला, परिवार के सभी लोग सकुशल, बुधवार देर रात की घटना, सोसायटी में है रोष का माहौल
ग्रेटर नोएडा। बुधवार की देर रात अल्फा गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी के एक परिवार के आठ सदस्य सोसायटी की लिफ्ट में करीब दो घंटे तक फंसे रहे। उन्हें निकालने के लिए पुलिस और फायर बिग्रेड के टीम की सहायता लेनी पड़ी। फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे सभी आठ लोगों को सकुशल बाहर निकाला लिया गया।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 10.30 बजे ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अन्तर्गत पांच मंजिले गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी अल्फा-2 के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले एक ही परिवार और उनके रिश्तेदार कुछ रिश्तेदार आठ लोग लिफ्ट में फंस गए। सोसायटी के लोगों की मशक्कत के बाद भी लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका। तब सोसायटी के लोगों ने ही संबंधित थाने की पुलिस और फायर बिग्रेड को लोगों के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी।
बचाव कार्य कर निकाले गए लोग
गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी अल्फा-2 की लिफ्ट में लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलते ही ग्रेटर नोएडा सूरजपुर के अग्निशमन अधिकारी इंदरपाल सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फौरन बचाव कार्य शुरू कर दिया। उनकी टीम ने मैकेनिक के सहयोग से लिफ्ट का विशेष गेट उपकरणों की मदद से खोलकर लोगों को बाहर निकाला। बाहर निकलते ही लोगों ने फायर बिग्रेड की टीम और मैकेनिक को धन्यवाद देने के साथ ही उनका आभार जताया।
सोसायटी के लोगों में रोष
एक ही परिवार के आठ लोगों के लिफ्ट में फंसे होने से सोसायटी के निवासियों में काफी रोष है। उनका कहना है कि मेंटिनेंस में अव्यवस्था के कारण अक्सर लिफ्ट खराब हो जाती है और लोगों को लिफ्ट में फंस जाना पड़ता है। इस बार भी लिफ्ट में आई खराबी के कारण ही आठ लोग लिफ्ट में फंसे रहे।
उन्हें फायर बिग्रेड कर्मियों की सूझबूझ से निकाला जा सका। लेकिन करीब दो घंटे तक लिफ्ट में फंसे होने के कारण उन्हें परेशानी तो झेलनी ही पड़ी।