मिशन लाइफ कार्यक्रमः पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शपथ दिलाई
डीएम ने बैठक में मिशन लाइफ कार्यक्रम की सफलता के कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश, जिन कपड़ों, किताबों, खिलौनों, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, मशीनरी का खुद न प्रयोग करते हों उसे जरूतरमंदों में बांटने को करें जागरूक
ग्रेटर नोएडा। जिलों में पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून तक चलाए जा रहे मिशन लाइफ कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक का सफल संचालन प्रभागीय वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने किया।
आपसी तालमेल से तैयारियां करें
बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से मिशन लाइफ कार्यक्रम चला रही हैं। यह कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को अधिकारी सफल बनाएं। इसके लिए उन्हें आपस में तालमेल कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दें। इसी से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
ये अभियान चलाएं
उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ कार्यक्रम को की सफलता के लिए संबंधित अधिकारी विश्व पर्यावरण दिवस तक अपने-अपने कार्यालयों में मैराथन, साइकिल रैली, साफ-सफाई, प्लास्टिक मुक्त परिसर आदि में अभियान चलाएं। वे उसकी फोटो और वीडियो वन विभाग को भेजें। फोटो और विडियो को भारत सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि आने वाले 5 जून तक विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, होटल आदि के संचालकों को परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूक करें और विशेष अभियान चलाएं।
प्राधिकरण अपने स्तर पर चलाएं अभियान
उन्होंने जिले में स्थित तीनों विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों से कहा कि वे भी अपने स्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को पॉलिथीन मुक्त बनाने की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे फूड वेस्टेज न हो, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर होटल, रेस्टोरेंट, कैफे आदि के संचालकों को जागरूक करें।
व्यापक प्रचार-प्रसार करें
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून तक चलाए जाने वाले मिशन लाइफ कार्यक्रम के लिए होर्डिंग, बैनर, मेट्रो के एड्रेस सिस्टम आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
अधिकारियों को शपथ दिलाई
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में जिले की तीनों प्राधिकरणों, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे।