×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मिशन शक्तिः विद्यार्थियों को आत्मसुरक्षा के बारे में अपर पुलिस आयुक्त व एसीपी ने किया जागरूक

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित किया गया था कार्यक्रम, बीटेक, एमटेक व एमबीए के विद्यार्थियों ने लिया भाग

ग्रेटर नोएडा। महिला सुरक्षा की अपर पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव एवं एसीपी वर्णिका सिंह ने सोमवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जीएल बजाज इंस्ट्यूट आफ टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेंट में मिशन शक्ति कार्यक्रम के इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन के विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी देकर आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

पुलिस की लें सहायता

इस अवसर पर एडीसीपी महिला सुरक्षा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो जिसमें उनके सम्मान को ठेस पंहुचे और उनके अधिकारों का हनन हो तो वे तत्काल वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचना दें। पुलिस उनकी तुरंत सहायता करेगी। पुलिस से उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। हम सभी खाकी वर्दीधारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध हैं।

अनुभव साझा किए

इस असवर पर उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने पुलिस के साथ हुए अनुभव को साझा किया। इसमें एक विद्यार्थी से अपने अनुभव साझा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

विद्यार्थियों ने अनुभव साझा की

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने माता पिता और अपने साथ घटित साइबर क्राइम की घटनाएं साझा की जिसमें एडीसीपी ने उन्हें साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 के बारे में भी बताया।

घटना की जानकारी जरूर दें

उन्होंने कहा कि वे अपने साथ घटित सभी अच्छी-बुरी घटनाओं को अपने माता-पिता के साथ शेयर करें। अपने शिक्षकों को अपनी सारी बात बताएं और अगर उनकी समस्या का कोई समाधान न हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन पर भी सहायता ले सकते हैं जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुए तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

साइबर अपराध की बारीकियों की जानकारी दी

जागरूकता कार्यक्रम में एसीपी साइबर क्राइम वर्णिका सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करने और किसी भी अंजान व्यक्ति को कोई भी निजी जानकारी साझा नहीं करने के प्रति सचेत किया और कहा कि यदि कोई साइबर अपराध घटित होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी शिकायत दर्ज कराएं।

ये लोग भी रहे शामिल

इस कार्यक्रम में एसीपी महिला सुरक्षा, साइबर वर्णिका सिंह एवं थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विनोद कुमार सिंह, जीएल बजाज संस्थान के निदेशक डॉ0 मानस कुमार मिश्र, डीन डॉ0 शशांक अवस्थी सहित कालेज का स्टॉफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close