विधायक ने नेफोवा से मांगे शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सुझाव
विधायक ने नेफोवा सदस्यों से कहा कि उन्हें वैसे लोगों का साथ चाहिए जो जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य को और बेहतर कैसे बनाया जाए उसके बारे में अच्छे अच्छे सुझाव दें।
नोएडा वेस्ट : जेवर विधायक ने शनिवार को नेफोवा कार्यालय पर पहुंचकर शिक्षा और स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे। नेफोवा अध्यक्ष और समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों की विधायक से कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष ने बताया कि शनिवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह कानेफोवा कार्यालय पर आगमन हुआ। चुनाव के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में ग्रेनो वेस्ट में धीरेंद्र जी का यह पहला कार्यक्रम था। धीरेंद्र जी अपने पहले कार्यकाल में भी ग्रेनो वेस्ट में नेफोवा के कार्यक्रमों में बतौर अतिथि आते रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं समेत अन्य जरूरी बुनियादी सुविधाओं के बारे में सार्थक चर्चा हुई और निवासियों की परेशानी को दूर करने हेतु पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।विधायक ने नेफोवा सदस्यों से कहा कि उन्हें वैसे लोगों का साथ चाहिए जो जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य को और बेहतर कैसे बनाया जाए उसके बारे में अच्छे अच्छे सुझाव दें। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने रेसिडेंट्स की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा, विधायक ने जल्द सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया है।