×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने फिर जीता पब्लिक का दिल, तीन घंटे में बिजली चालू कर उपभोक्ता को एक्स पर दी सूचना

ग्रेटर नोएडा : विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर पब्लिक का दिल जीत लिया है। विधायक ने मात्र तीन घंटे में बिजली आपूर्ति चालू करवा दी। बिजली चालू करवाने के बाद विधायक ने उपभोक्ता को एक्स पर सूचित भी कर दिया। अब विधायक की तर्ज़ पर दूसरे जनप्रतिनिधि से भी लोगों को यही आस सोशल मीडिया पर समस्या के समाधान की है।

सलेमपुर गुर्जर में शुरू कराई बिजली
मंगलवार रात सलेमपुर गुर्जर निवासी पुनीत ने विधायक धीरेन्द्र सिंह को को टैग करके शिकयत की थी कि ग्राम में बिजली नहीं आ रही है। शिकयत पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने तुरंत NPCL के अधिकारियों को मौके पर भेजा और तीन घंटे में बिजली बहाल करा दी।

कोरोना में भी सोशल मीडिया से लाखों लोगों तक विधायक ने पहुंचाई थी मदद
कोरोना में भी विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों लोगों को राशन पहुंचाया था। धीरेन्द्र सिंह जेवर से विधायक है लेकिन नोएडा सहित कई विधानसभाओं के लोगों की वह सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत का समाधान कर रहे है।

नेफोवा बोली, सभी जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया का करना चाहिए उपयोग
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद महेश शर्मा को भी समस्या का समाधान करने के लिए इस तरह का उपयोग करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि सांसद अगर एक सदामस्य समाधान केंद्र नोएडा एक्सटेंशन में खोलेंगे तो उससे लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को केवल जनता की समस्या के लिए चुना जाता है । लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधियों के मुद्दे परिवर्तित हो जाते है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close