रैली में राकेश टिकैत के साथ बदसलूकी पर विधायक मदन भैया ने जताया रोष , ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना !

नोएडा : मुजफ्फरनगर में शुक्रवार (2 अप्रैल) को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और उनकी पगड़ी उछालने की घटना ने तूल पकड़ लिया है।
इस घटना से आक्रोशित किसानों ने आज जीआईसी मैदान में महापंचायत बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।
यूनियन के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टिकैत को सुरक्षित बाहर निकाला, हालांकि इस दौरान उनकी पगड़ी भी गिर गई, जिससे यूनियन के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।
रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और हूटिंग की घटना की खतौली विधायक मदन भैया ने कड़ी निंदा की है।
विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना
घटना से आहत राकेश टिकैत मंच से बोले, “यह कुछ नए हिन्दू बने हैं, जिनकी नागपुरिया मानसिकता देश को बांटने का काम कर रही है।” उनके समर्थकों ने घटना के तुरंत बाद आपात बैठक बुलाई और विरोधस्वरूप ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना बनाई।
फिर होगी पंचायत
बैठक में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत भी शामिल हुए और पंचायत बुलाने का फैसला लिया गया। इस घटनाक्रम के बाद राकेश टिकैत के घर पर भारी संख्या में किसान जुटने लगे हैं।
आज की पंचायत में प्रदेशभर से किसान और जाट नेताओं के जुटने की उम्मीद है, जिससे माहौल और गरमाने के आसार हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे राकेश टिकैत
घटना उस वक्त हुई जब राकेश टिकैत पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टाउन हॉल पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका जोरदार विरोध किया, नारेबाजी की और मंच पर झंडे लहराकर माहौल गर्मा दिया। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और टिकैत के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान उनकी पगड़ी भी उछाल दी गई।
विधायक मदन भैया ने घटना को बताया बेहद शर्मनाक
विधायक मदन भैया ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिलने पर कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।