विधायक मस्त, निवासी परेशान, पंचशील ग्रीन्स दो के निवासियों का फिर फूटा गुस्सा, बिल्डर की तानाशाही के खिलाफ एलपीएफ का पुतला फूँका
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर समस्याओं को लेकर निवासियों का धैर्य जवाब दे गया है। समस्या निदान कराने में जनप्रतिनिधि भी कोई दिलचिस्पी नहीं ले रहे है। विधायक तेजपाल नागर भी समस्या का निदान कराने में रूचि नहीं ले रहे है।
पंचशील ग्रीन्स दो के निवासियों ने पुतला फूंका
सोसाइटी में निवासियों से मेंटेनेंस के ऊपर लेट पेनाल्टी के रूप में अतिरिक्त चार्ज लेने तथा मेंटेनेंस के दिए जाने वाले पैसे को लेट पेमेंट फीस में एडजस्ट करने के विरोध स्वरूप आज तीसरे सप्ताह भी निवासियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। गुस्साए निवासियों ने आज मार्केट एरिया में बने पंचशील के मार्केटिंग ऑफिस का घेराव किया तथा ऑफिस के सामने सड़क पर एलपीएफ का पुतला दहन किया।
बिल्डर के बाउंसरों ने पुतला फूंकने का किया असफल प्रयास
विरोध प्रदर्शन के दौरान बिल्डर के बाउंसरों द्वारा पुतले को छीनने की कोशिश भी की गई थी। परंतु निवासियों की संख्या को देखते हुए उन्हें बाद में पीछे हटना पड़ा।सभी निवासियों ने तत्काल एलपीएफ रूपी मनमानी को बंद करने तथा मेंटेनेंस की सही सर्विस एवं अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग उठाते हुए नारेबाजी की गयी।