विधायक ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से की मुलाकात, खिलाड़ियों को स्केटिंग के लिए स्टेडियम में स्थान देने की मांग
नोएडा : जेवर विधायक ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से मुलाकात की और खिलाड़ियों को स्केटिंग के लिए स्टेडियम में स्थान देने की मांग की।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, संजय प्रसाद से मिलकर लखनऊ में स्केटिंग कर रहे बच्चों के लिए स्टेडियम या बड़े पार्कों में स्थान देने की माँग की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को मान्यता मिली हुई है, लिहाजा बजट उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस खेल को लगभग हर जनपद में स्थान मिलना चाहिए। मुलाकात के दौरान वह अपने साथ स्केटिंग खिलाड़ी ईशान राज सिंह, आरुषि पाण्डेय, अंकुर, अविका मिश्रा व प्रशिक्षण देने वाले अंजनी कुशवाहाी को साथ ले गए थे। विधायक ने बताया कि लखनऊ निवास के दौरान साइकिलिंग करने जब वह पार्क जाते हैं, तभी इन स्केटिंग खिलाडियों से उनकी मुलाकात हुई थी। समुचित व्यवस्था न होने से उन्हें स्केटिंग करने में दिक्कत होती थी।