×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

विधायक तेजपाल नागर ने दिखाया सिंघम अंदाज, सुपरटेक के खिलाफ कार्रवाई को रखवाई प्राधिकरण के साथ रेजिडेंट्स की मीटिंग

नोएडा वेस्ट : दादरी विधानसभा के विधायक सोमवार रात नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी सुपरटेक ईको विलेज एक पहुंचे। रेजिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ एक शिकायत की किताब विधायक को सौंपी। रेजिडेंट्स के आक्रोश को भांपकर विधायक ने सिंघम अंदाज़ में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की महिला अधिकारी को फ़ोन मिला दिया और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्राधिकरण के साथ रेजिडेंट्स की मीटिंग रखवा दी। ये मीटिंग आने वाले गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में रखी गयी है।
ईको विलेज की हालत पिछले पांच सालों के सबसे खराब स्तर पर है। बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर,फायर अलार्म सिस्टम,क्लब ,पार्किंग,बेसमेंट,लिफ्ट,सुरक्षा,आउट सोर्सिंग,ओसी सीसी,रजिस्ट्री हो या कोई और समस्या, हर जगह बदहाली का मंजर है। इसी संदर्भ में परेशान और हताश निवासियों ने सोमवार रात विधायक तेजपाल नागर जी को बुलाकर व्याप्त समस्याओं के बारे में अवगत कराया और एक शिकायत की किताब भी सौंपी और जल्द समस्या का निदान करने की गुहार लगाई।निवासियों ने स्पष्ट तौर पर कहा की हमारे सवालों और समस्याओं के लिए निवारण चाहिए। बिल्डर की मनमाने रवैए और व्याप्त कुव्यवस्था से निजात चाहिए। निवासियों ने एनपीसीएल के मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में हो रही देरी और बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदहाली एवम क्लब की जगह स्कूल खोलने का भी मामला उठाया। विधायक ने निवासियों को भरोसा दिया कि जल्द प्राधिकरण, एनपीसीएल और सुपरटेक मैनेजमेंट की बैठक निवासियों के साथ कराई जाएगी और समस्याओं का हल हर हाल में कराया जाएगा।

विधायक बोले अगर नक़्शे में क्लब है तो बंद कराएँगे स्कूल

सुपरटेक पर आरोप है कि उसने क्लब की जगह के स्थान पर स्कूल खोल दिया है और सोसाइटी के सभी प्ले स्कूल के मालिकों को स्कूल बंद कराने के लिए धमका रहा है। विधायक को लोगों ने इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने भरोसा दिया कि अगर नक़्शे में क्लब है तो स्कूल नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्राधिकरण की ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव के साथ मीटिंग में सभी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और बिल्डर की लगाम कसेंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close