एमएलसीः विधान परिषद में सदस्य मनोनयन के लिए सरकार ने राज्यपाल को नाम भेजे
भेजे गए छह लोगों के नाम में नृपेंद्र मिश्र के पुत्र व एएमयू के वीसी का भी नाम शामिल, निकाय चुनाव में जुटी भाजपा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के लिए मनोनित कोटे की रिक्त छह सीटों के लिए भाजपा ने ने नाम तय कर लिए हैं। तय किए गए नामों को राज्यपाल के पास भेज भी दिया गया है। मनोनयन के लिए नामों को अंतिम रूप देने के बाद भाजपा उपचुनावों और स्थानीय शहर निकाय की चुनाव की तैयारियों में तेजी ला दी है।
जून से ही खाली थी सीटें
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए मनोनीत कोटे वाली छह सीटें जून से ही रिक्त चल रही थीं। इन सीटों के कई लोगों के नामों के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार और पार्टी संगठन ने आपस में चर्चा कर नामों को अंतिम रूप से दे दिया और उन्हें राज्यपाल के पास भेज भी दिया है।
एमएलसी के लिए ये नाम तय किए गए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधान परिषद सदस्य के रूप में मनोनयन के लिए जो नाम भेजे गए हैं, विभिन्न नामों के साथ ही नृपेंद्र मिश्र के पुत्र का भी नाम शामिल है। राज्य सरकार की ओर से रजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज क्षेत्र भाजपा), साकेत मिश्र (पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य एवं नृपेंद्र मिश्र के पुत्र), लालजी प्रसाद निर्मल (अंबेडकर महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी), तारिक मंसूरी (कुलपति अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी-एएमयू), रामसुभग राजभर (अधिवक्ता, निवासी आजमगढ़), हंसराज विश्वकर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी) के नाम शामिल हैं।
स्थानीय निकाय की चुनाव की तैयारी तेज
भाजपा ने मनोनीत कोटे से एमएलसी के लिए नाम तय कर दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा स्वार और छानबे विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव और शहरी स्थानीय निकाय की तैयारी तेज कर दी है।