मोबाइल फोन की चोरी का पर्दाफास, चार गिरफ्तार
31 मई को चोरों ने दुकान का शटर काटकर की थी चोरी, 112 मोबाइल फोन बरामद
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की कासना थाने की पुलिस ने मोबाइल की दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर पिछले महीने हुई भारी संख्या में मोबाइल चोरी का पर्दाफास किया है।
यहां कासना थाने में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) विशाल पांडेय ने बताया कि कासना पुलिस ने मोबाइल फोन की दुकान का शटर काटकर मोबाइल चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को चोरी गए मोबाइल के सहित गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि 31 मई को यतेन्द्र नागर निवासी ग्राम पीपलका थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर ने बस स्टैण्ड के पास स्थित अपनी मोबाइल की दुकान का शटर काटकर मोबाइल चोरी होने की जानकारी दी थी। इस पर थाना कासना की पुलिस ने मुकदमा दर्जकर चोरों की टोह में लग गई थी। चोरी और चोरों का पर्दाफास करने और चोरी गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने अपने कामयाब प्रयास और मेहनत से 9 जून को मोबाइल की चोरी की घटना का पर्दाफास कर दिया। यही नहीं चोरी करने के आरोपियों आनन्द निवासी ग्राम नत्थापुरा झोरियां थाना पिनाहट जिला आगरा उम्र 22 वर्ष, हीरा सिंह निवासी ग्राम नत्थापुरा झोरियां थाना पिनाहट जिला आगरा उम्र 30 वर्ष, दयाराम निवासी ग्राम जेवर खादर मढैया थाना जेवर गौतमबुद्धनगर उम्र 31 वर्ष, घनश्याम निवासी नत्थापुरा झोरियां थाना पिनाहट जिला आगरा उम्र 52 वर्ष को चोरी के 112 मोबाइल एवं शटर काटने के औजार, साइट पांच के गेट नंबर दो के पास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। पकड़े गए अभियुक्तों को समय से अदालत में पेश किया गया। आनन्द कासना क्षेत्र में हलवाई का काम करता है। संजीव ट्रासपोर्ट पर काम करता है तथा इन्हीं लोगों ने पहले दुकान की रेकी की थी। इसके बाद साजिश रचकर सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देकर थाना क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं।
आरोपि चोरी और लूटे गए मोबाइल फोन नकदी आदि सामान को सस्ते दामों में बेच देते हैं।