मॉक ड्रिलः विभिन्न थानों से आए दो सौ पुलिस कर्मियों ने किया बलवा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास
रिजर्व पुलिस लाइन में डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे के नेतृत्व में आयोजित किया गया था मॉक ड्रिल
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीड़ एवं दंगा नियंत्रण का यहां पुलिस कर्मियों ने रिहर्सल किया। यह रिहर्सल समय-समय पर पुलिस द्वारा अधिकारियों की देखरेख में की जाती है।
सभी थानों से आए थे पुलिस कर्मी
आज मंगलवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे के नेतृत्व में पुलिस लाइन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने के उद्देश्य से सभी थानों से आए और पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस बल ने बलवा मॉक ड्रिल और दंगा निरोधक उपकरणों से दंगाइयों को रोकना, आम लोगों को दंगे के दौरान रेस्क्यू करना, टीयर स्मॉक गैस का उपयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना, पानी की बौछार करना, दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी या आम लोगों तक मदद पहुंचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने आदि का अभ्यास किया। इसी के साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार किया गया।