नोएडा की एक्सोटिका फ्रेस्को सोसाइटी में धूमधाम से मनी 10वीं वर्षगांठ, विधायक तेजपाल नागर भी समारोह में हुए शामिल

नोएडा : सेक्टर-137 की एक्सोटिका फ्रेस्को सोसाइटी ने अपनी 10वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह के साथ मनाई। इस विशेष अवसर पर दादरी विधानसभा के विधायक श्री तेजपाल सिंह नगर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस आयोजन में सोसाइटी की उल्लेखनीय यात्रा को दर्शाया गया और 28 निवासियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने फ्रेस्को को एक जीवंत और समृद्ध समुदाय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तेजपाल सिंह नगर ने एक्सोटिका फ्रेस्को को आदर्श सोसाइटी बताते हुए इसकी निवासियों के लिए अनुकूल पहल, सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा उपायों तथा सरकारी नियमों के प्रति जागरूकता की सराहना की।
उन्होंने फ्रेस्को की सुव्यवस्थित प्रबंधन प्रणाली और सामुदायिक सहभागिता से सीख लेने की सलाह दी।
समारोह में बोलते हुए, एक्सोटिका फ्रेस्को के अध्यक्ष सुर्जीत दासगुप्ता ने बताया कि सोसाइटी अब पारंपरिक प्रबंधन से आगे बढ़कर एक मध्यम आकार की कॉर्पोरेट संस्था की तरह कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी, इनकम टैक्स और नोएडा अथॉरिटी के नियमों का पालन करने से लेकर फायर एनओसी और लिफ्ट पंजीकरण जैसी आवश्यक अनुमतियों को सुरक्षित करने तक, फ्रेस्को ने उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। यह सब हमारे बोर्ड, एस्टेट मैनेजमेंट टीम और समर्पित निवासियों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ है।