धन बाधा नहीः मिट्टी संबंधित रोजगार करना हो तो करें ऋण के लिए आवेदन
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मिट्टी निर्माण सामान से संबंधित रोजगार करने वाले लोगों को बैंकों के जरिये मिलेगा ऋण
नोएडा। माटी कला रोजगार से जुड़े लोग मिट्टी सामान संबंधित रोजगार करना चाहें तो उन्हें बैंकों के जरिये ऋण दिलाया जा सकता है। इस रोजगार में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने यह जानकारी दी।
दस लाख तक मिल सकता है ऋण
उन्होंने बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी निर्मित सामान जैसे मिट्टी के बर्तन (मटके, गिलास, कुल्लढ़ आदि) मिट्टी के फ्लोर टाइल्स, पाइप, गमला आदि के उत्पादन के लिए दस लाख रुपये तक का ऋण विभाग के माध्यम से बैंकों द्वारा देने का प्रावधान है।
ये होनी चाहिए योग्यता
उन्होंने बताया कि पांच लाख रुपये तक के ऋण के लिए साक्षर होना आवश्यक है। पांच लाख रुपये से अधिक के लिए आठवीं पास होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर कौशल सुधार प्रशिक्षण भी कराया जाता है, जो भी व्यक्ति ऋण लेने के इच्छुक हो जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड विकास भवन कक्ष संख्या 206-207 सूरजपुर गौतमबुद्धनगर से संपर्क कर ऑफलाइन ऋण आवेदन कर सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7985373173, 9837340999 से संपर्क कर सकते हैं।