×
crimeब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Monu Manesar News: पुलिस ने हरियाणा में दबोचा जुनैद नासिर हत्या का आरोपी मोनू मानेसर, लंबे समय से था फरार

नोएडा: हरियाणा के नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने गुरुग्राम से हिरासत में ले लिया है । मोनू मानेसर को बोलेरो और क्रेटा में आए पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया । मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह मार्केट जा रहा था । मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में थी।

मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस की सीआईए यानी क्राइम इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने हिरासत में लिया है । मोनू मानेसर के खिलाफ हरियाणा में भी केस दर्ज है । फरवरी 2023 के एक केस में भी मामला दर्ज हुआ था।

लंबे समय से फरार था नासिर जुनैद हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर

आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में 16 फरवरी को राजस्थान के रहने वाले दो लोगों की जले शव मिले थे । पुलिस को जांच में पता चला था कि वह दो शव राजस्थान के गोपालगढ़ घाट के गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर के थे । पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया था कि हरियाणा के कुछ गोरक्षकों ने मिलकर जुनैद और नासिर को किडनैप किया था बाद में उन दोनों के शव भिवानी के लाहौर में एक बोलेरो में मिले थे । इस मामले में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था और उस पर हत्या का आरोप लगा था । मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर इस घटना से अपना हाथ होने का इनकार कर दिया था।

पुलिस ने चार्जशीट में मोनू मानेसर का नाम शामिल किया था

मामले को लेकर मृतक के परिजनों की तरफ से मोनू मानेसर समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था । राजस्थान पुलिस की तरफ से 8 आरोपियों की फोटो जारी भी की गई थी । इसमें मोनू मानेसर का भी नाम था, लेकिन काफी छानबीन के बाद पुलिस ने 6 जून को कोर्ट में जाकर चार्जशीट में मानेसर का नाम शामिल कर लिया । इसके बाद राजस्थान पुलिस के कागजों में मानेसर फरार बताया गया था तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close