Moradabad News : दिलशाद हुसैन की कला के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जी20 शिखर सम्मेलन में कलाकृति प्रदर्शित करने का मिला मौका, पीएम ने जर्मनी को भेंट की दिलशाद के हाथ से बनी पेंटिंग
मुरादाबाद : हाल ही में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन में एक युवक की कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मुरीद हो गए। उन्होंने युवक के हाथ से बनी कलाकृति को जर्मनी को उपहार में दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी दिलशाद हुसैन को अपनी कला पर गर्व है। वह इसे दुनिया भर में प्रचारित करना चाहते हैं। वह अपनी कला में युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिनमें कई महिलाएं भी हैं। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित दिलशाद हुसैन का, जिन्होंने अपने कौशल से किसी और को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रभावित किया है। दिलशाद के हाथ से बनी कलाकृतियों और मटकों की प्रशंसा आस्ट्रेलिया,बांग्लादेश और नेपाल समेत अन्य कई देशों के प्रतिनिधियों ने की। हुसैन ने बताया कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगाये गये एक स्टॉल में पीएम मोदी ने उनकी कलाकृतियों की सराहना की थी।
तीन दिनों के बाद , उन्हें फोन आया कि पीएम मोदी को काले बर्तन पर बनी एक कलाकृति पसंद आई है। वह इसे जर्मनी को उपहार में देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो इस बात से उत्साहित थे कि उनकी कलाकृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। तब से उनके उत्पादों की मांग बढ़ गई है। उन्होंने आगे कहा कि जब उन्हें जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी कलाकृति प्रदर्शित करने का निमंत्रण मिला तो उन्हें बहुत खुशी हुई।