×
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

Rajasthan News : कोविड में गई दो हजार से ज्यादा सीएचए की नौकरी, अब राजस्थान की बीजेपी सरकार से उम्मीद

Rajasthan : राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 2021 में कोरोना महामारी के दौरान राज्यभर में पैरामेडिकल 25000 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की थी। इन्हें राज्य के हर जिला अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर आदि पर नियुक्ती दी गई। जिनका नाम कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) रखा। उस दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 10 महीने चिकित्सा विभाग में सभी कार्य कराए और वैक्सीन लगवाई। बाद में कोविड हेल्थ असिस्टेंट की 31 मार्च 2022 में सेवा समाप्त कर दी गई। अब कोविड हेल्थ असिस्टेंट लगातार सरकार से नौकरी वापस पाने की गुहार लग रहे है।

प्रदीप रावत ने ताया कि जयपुर शहीद स्मारक पर 93 दिनों क धरना दिया। कई पार्टी के नेता उनके पास और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं दी गई। जयपुर से जहां धरना चल रहा था वहां से बेहरमी से पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें हटवा दिया। अलग अलग थानों में बंद कर दिया। अभी भी कई लोगों पर मुकदमे दर्ज है। जयपुर में अजमेर दिल्ली रोड पर किरोड़ीलाल मीणा पूर्व राज्यसभा सांसद के नेत्तृव में धरना दिया। जयपुर में धरना देने की परमिशन मांगी पर सरकार ने नही दी।

उन्होंने बताया कि कोविड हेल्थ असिस्टेंट को राजस्थान क नयी बीजेपी सरकार से नौकरी मिलने की उम्मीद है। राजस्थान में चिकित्सा विभाग में नर्सिंग स्टाफ की बहुत सारे रिक्त पद है। 16000 कोविड हेल्थ असिस्टेंट चाहते है​ कि बगैर आंदोलन के बीजेपी सरकार नियुक्ति दे।

Virendra Sharma

Tags

Related Articles

Back to top button
Close