×
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़लखनऊ

आंदोलनः भदरी नरेश कोठी में नजरबंद, राजा उदय प्रताप सिंह के समर्थन में उतरे व्यापारी व वकील

मजहबी गेट हटाने की मांग को लेकर तीन दिनों से धरना देकर अनशन कर रहे थे राजा भइया के पिता

कुंडा (प्रतापगढ़) जनसत्ता दल लोकतांत्रिक सुप्रीमों एवं कुंडा से विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के पिता भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट (नजरबंद) कर लिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने दो दिनो तक उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की थी लेकिन वे अपनी मांग पूरे हुआ बिना धरना और अनशन समाप्त करने को तैयार नहीं हुए। इस शुक्रवार की तड़के उन्हें एसडीएम के आदेश पर उस समय नदरबंद कर लिया गया जब वे अपने आवास में नित्य क्रिया के लिए गए हुए थे। उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

क्या है मामला

कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के दौरान धर्म विशेष के लोगों ने मस्जिदनुमा गेट बना ली है। भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह इसी गेट को हटावाने की मांग कर रहे हैं। पहले उन्होंने ट्वीटकर जिला प्रशासन और सरकार के सामने अपनी मांग रखी थी। न तो जिला प्रशासन और न ही सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज होकर तीन दिन पहले वे कुंडा तहसील में धरने पर बैठ गए थे। इस बीच उन्होंने अनशन भी शुरू कर दिया था। इससे बृहस्पतिवार को उनकी हालत खराब हो गई थी।

उधर राजा उदय प्रताप सिंह को मनाने की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने काफी कोशिश की थी लेकिन वे नहीं माने थे।

समर्थन में बाजार बंद

भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह को प्रशासन द्वारा नजरबंद किए जाने के विरोध और उनके धरने के समर्थन में कुंडा और आसपास के व्यापारी उनके समर्थन में आ गए। उन्होंने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इससे कुंडा समेत आसपास बाजार पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।

अधिवक्ता भी आए समर्थन में

राजा उदय के समर्थन मे कुंडा तहसील के प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता भी उनके समर्थन में आ गए हैं। उन्होने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close