×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

आंदोलनः सांसद डॉ.महेश शर्मा से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा

समस्याओं को हल कराने की मांग, सांसद ने दिलाया भरोसा मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे बात

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल यहां आज बुधवार को गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद डॉ.महेश शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्याओं को हल कराने और मांगों को पूरा कराने की मांग की। डॉ.शर्मा ने किसानों के सामने ही ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह से फोन पर बातचीत की। उन्होंने उनसे किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कहा।

सीएम व गृहमंत्री से बात करने भरोसा दिलाया

डॉ.शर्मा ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वे किसानों की मांगों को पूरा कराने और समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे जी-जान से किसानों की समस्याओं को हल करवाने की कोशिश करेंगे।

महापड़ाव 37वें दिन भी जारी

उधर, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर आज बुधवार को किसानों का महापड़ाव (धरना) सैंतीसवे दिन में प्रवेश कर गया। आज के महापड़ाव का नेतृत्व मदन पाल भाटी रामपुर फतेहपुर ने किया। संचालन सतीश यादव इटेड़ा ने किया। महापड़ाव को दिगंबर सिंह किसान सभा नेता मथुरा, निशांत रावल, सुशील सुनपुरा, सुरेंद्र भाटी खानपुर, हातम प्रधान चौगानपुर, महिला समिति की नेता चंदा बेगम गुड़िया, रेखा चौहान, रीना भाटी, पूनम भाटी आदि ने संबोधित किया।

सिर्फ आश्वासन मिला

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि हमने अभी तक राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के सांसद डॉ.महेश शर्मा, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, एसडीएम से लेकर चेयरमैन तक सभी अधिकारियों को अपने मुद्दों से संबंधित ज्ञापन देकर और वार्ता कर अवगत करा दिया है। जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया है परंतु अभी तक कोई ठोस नतीजे नहीं आए हैं।

दो जून का कार्यक्रम युवाओं को समर्पित

किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि 2 जून को युवाओं को समर्पित कार्यक्रम होगा। इसमें बेरोजगारी के मुद्दे को युवा जोर-शोर से उठाएंगे।

धैर्य से चला रहे आंदोलन

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि इस बार किसान पूरे धैर्य के साथ आंदोलन को चला रहे हैं। आंदोलन तब तक चलेगा जब तक मुद्दे हल नहीं हो जाते। 6 जून को हजारों की संख्या में किसान प्राधिकरण पर आ रहे हैं। शासन-प्रशासन के पास मौका है कि वह किसानों की समस्याओं को हल कर दें अन्यथा आंदोलन के उग्र होने अथवा बढ़ते जाने की सारी जिम्मेदारी प्राधिकरण अधिकारियों की होगी। संदीप भाटी ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है दिल्ली आंदोलन की तर्ज पर हम डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम 6 जून से शुरू करेंगे। धरने पर आज गवरी मुखिया, सुरेश यादव, बुध पाल यादव, निरंकार प्रधान, जयवीर सिंह, भीम प्रधान, रमेश भाटी, हरवीर सिंह, सुखबीर सिंह, महाराज सिंह, प्रधान जगमिंदर, अजय पाल भाटी, सुशील, बुधपाल यादव, उर्मिला सुशीला, तिलक, पूनम, शरबती, विद्यावती, रामवती, सुनहरा, संगीता, बबीता, पूजा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close