×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

आंदोलनः काली पट्टी बांधकर कल जुलूस निकालेंगे किसान व मजदूर, सुखवीर खलीफा समर्थकों समेत शामिल होंगे

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसानों का महापड़ाव 13वें दिन भी जारी, महापंचायत के लिए गांवों में कमेटियों का गठन

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के आह्वान पर विभिन्न गांवों के किसान कल सोमवार को काली पट्टी बांधकर जुलूस निकालेंगे। जुलूस जेपी गोल चक्कर से परी चौक होते हुए वापस ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय जाएंगी। जुलूस की तैयारियों के लिए समितियों का गठन कर ग्रामीणों से शामिल होने के लिए संपर्क करने का सिलसिला जारी है।

13वें दिन भी महापड़ाव जारी

किसान सभा के आह्वान पर विभिन्न गांवों के किसान 25 अप्रैल से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर महापड़ाव (धरना) डाले हुए हैं। किसानों के साथ ही महापड़ाव में महिलाएं भी शामिल हैं। महापड़ाव आज रविवार को 13वें दिन भी जारी रहा।

समितियों का गठन

15 मई की महापंचायत के लिए किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को घोड़ी खेड़ी खोदना खुर्द एवं रामपुर फतेहपुर में किसानों, महिलाओं, भूमिहीनों की कमेटियों का गठन किया। कमेटी में शामिल लोग कल और 15 मई को होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं।

सुखवीर खलीफा समर्थकों समेत होंगे शामिल

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा सोमवार को निकलने वाली जुलूस में बड़ी संख्या में समर्थकों समेत शामिल होने की घोषणा की है। उधर, किसान सभा ने दोहराया कि जब तक हमारी लंबित मांगों और समस्याओं का निदान नहीं हो जाता तब तक महापड़ाव जारी रहेगा। रविवार को महापड़ाव के दौरान हुई सभा की अध्यक्षता मदनलाल रामपुर और संचालन निरंकार सादोपुर ने किया।

ग्रामीणों ने लिया फैसला

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ .रुपेश वर्मा ने बताया कि आगे की लड़ाई को मजबूती देने के लिए लोगों ने गांवो में तय किया है कि वह प्रत्येक दिन अपने गांव की कमेटियों से 50-50 व्यक्ति दिन और रात में 10-10 व्यक्तियों को महापड़ाव में शामिल होने के लिए बदल-बदल कर भेजते रहेंगे। मायचा गांव के पप्पू प्रधान ने बताया कि हमारे गांव की महिलाओं ने तय किया है कि जब तक हमारी समस्याएं हल नहीं हो जाती जब तक वह दिन-रात महापड़ाव में शामिल होंगी। महिलाओं के रात में रुकने के लिए अलग से महापड़ाव स्थल पर टेंट की व्यवस्था सोमवार से की जाएगी।

किसानों के साथ हुआ अन्याय

किसान सभा के जिला सचिव संदीप भाटी ने कहा कि प्राधिकरण ने हमारे क्षेत्र के किसानों का आवासीय योजनाओं में 17.5% का कोटा समाप्त कर अन्याय किया है। हम जब तक इसको बहाल नहीं करा लेते तब तक चैन से बैठने वाले नहीं हैं।

मांग पूरी होने तक मजदूर भी महापड़ाव में शामिल रहेंगे

सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण लगातार कर रही है। उनके उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है लेकिन हम यह किसी भी हाल में होने नहीं देंगे। जब तक किसानों के साथ न्याय नहीं हो जाता मजदूर संगठन भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्राधिकरण पर महापड़ाव में शामिल रहेंगे।

पूर्व वादे से भी मुकर रहा प्राधिकरण

पतवाड़ी गांव के किसान गवरी मुखिया का कहना है कि प्राधिकरण से पूर्व में जो समझौते हो चुके हैं उनसे भी वह मुकरने लगा है। किसानों की दशकों पुरानी आबादियों के ऊपर बुलडोजर चला रहा है। यह  अन्याय क्षेत्र के किसानों के साथ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

महापड़ाव में ये लोग रहे शामिल

आज के महापड़ाव में किसानों में मुख्य रूप से महिला समिति की नेता लता सिंह, आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चोहान, सीटू व किसान नेता सूबेदार ब्रह्मपाल,जगबीर नंबरदार,भीम पहलवान,सुरेंद्र यादव, वीर सिंह नागर,महेंद्र प्रधान,सोनम,गीता,मुकेश,अमित भाटी,गजेंद्र नंबरदार,सुभाष चंद्र आदि शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close