आंदोलनः पुराने वादों को पूरा कराने के लिए किसान हुए लामबंद
नोएडा विकास प्राधिकरण से 31 दिसंबर 2021 को हुए समझौते को लागू करने की मांग कर रहे हैं किसान
नोएडा। अपनी समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की मांग के समर्थन में किसान नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। वे 31 दिसंबर 2021 को नोएडा विकास प्राधिकरण और किसानों के बीच हुए समझौतों को लागू करने की मांग कर रहे हैं।
भारतीय किसान परिषद के आह्वान पर किसान सेक्टर पांच हरौला में हुए इकट्ठा हुए। वहां से नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय गए।
पूर्व में हुए समझौते लागू हो
भारतीय किसान परिषद के सुखवीर ख़लीफ़ा ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को नोएडा प्राधिकरण और किसानों के बीच हुए समझौते के अनुसार किसानों को साढ़े चार सौ मीटर के बजाय 1000 मीटर का विकसित प्लाट मिलना चाहिए। इस पर आज तक अमल नहीं हुआ है। प्राधिकरण ने अपने ही इस समझौते को पूरा नहीं किया है। पांच प्रतिशत अतिरिक्त प्लॉट या समतुल्य धनराशि के निर्णय का मामला अभी तक शासन स्तर पर लंबित है। इसे सुलझाने का प्रयास नहीं हुआ। सभी किसानों को 5 प्रतिशत के मूल प्लॉट 6 महीने में देने का वादा किया गया था। इनके अलावा नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा नई ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्रियल आदि परियोजना सेक्टर 146 सेक्टर 151 में ले आए आदि के विरोध में किसान इकट्ठा हुए हैं और प्राधिकरण से अपना वादा पूरा करने की मांग कर रहे हैं।
प्राधिकरण को चेतावनी
किसान नेता सुखवीर ख़लीफ़ा ने चेतावनी दी कि अगर उनकी माँगे नहीं मानी गई तो धरना शुरू कर दिया जाएगा और यह धरना मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसान न कमज़ोर हुआ है न हल्का पड़ा है। प्राधिकरण अगर किसानों को हल्के में लेगा तो उसको महंगा पड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसान आपस में विचार-विमर्श कर धरने के बारे में निर्णय लेंगे।