आंदोलनः किसान महापंचायत में दूरदराज से भी शामिल हुए किसान, महिलाएं भी हुईं शामिल
सीटू ने किसानों के आंदोलन को दिया समर्थन, इससे जुड़े लोग भी महापंचायत में हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसानों के चल रहे धरने के दौरान आयोजित महापंचायत में दूर-दूराज किसान आए। महापंचायत में किसान सभा से जुड़े लोग भी शामिल हुए। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर किसान काफी दिनों से धरना दे रहे हैं। आज मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस पंचायत में किसानों जुटाने के लिए किसान सभा कई दिनों से गांवों में किसानों से संपर्क कर शामिल होने की अपील कर रही थी।
किसानों की क्या है मांग
किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दर बढ़ाने, किसानों को 10 फीसदी आबादी प्लॉट, आबादियों की लीज बैक करने, सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने, स्थानीय युवकों को रोजगार देने, 17 फीसदी किसान कोटे को बहाल करने आदि की मांग कर रहे हैं। इन्हीं मांगों को लेकर किसान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर पिछले कई दिनों से महापड़ाव (धरना) डाले हुए हैं। किसानों का आरोप है कि प्राधिकरण ने उनकी मांगों और समस्याओं पर न विचार किया है और न ही कोई सुनवाई की की है। ग्रेनो विकास प्राधिकरण के रुख को देखते हुए किसान महापंचायत बुलाई है। महापंचायत में अधिक से अधिक किसान शामिल हों, इसके लिए गांवों जाकर किसान नेताओं ने जनसंपर्क किया था।
पुलिस बल तैनात
महापंचायत के दौरान हंगामा जारी है। किसान प्राधिकरण का गेट बंद कर उसके सामने पहले ही महापड़ाव डाले हुए हैं। मगर अभी तक प्राधिकरण अधिकारियों ने किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया है। किसी अप्रिय घटना से निपटने और सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीटू ने किसानों के आंदोलन का समर्थन
उधर, सीटू ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है। सीटू से संबद्ध संगठनों से जुड़े लोग महापंचायत में शामिल हुए हैं। सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि महापंचायत में हजारों की संख्या में लोग पंचायत में पहुंचे हैं। किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने किसानों से महापंचायत में बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करने की अपील पहले ही अपील की थी।