×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

आंदोलनः नेताओं ने किसानों को दिलाया भरोसा, संघर्ष उनके साथ पूरी तरह से खड़े हैं

महापंचायत के पहले किसानों ने निकाला जुलूस, काफी संख्या में महिलाओं समेत 39 गांवों के किसान थे शामिल

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर पिछले 25 अप्रैल से डेरा डाले किसानों ने आज सोमवार को महापंचायत की। महापंचायत को माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय नेता पूर्व सासद वृंदा करात सहित अन्य वामपंथी नेताओं और संगठनों के लोगों ने संबोधित किया। नेताओं ने किसानों को भरोसा दिलाया की उनके संघर्ष में साथ हैं।

किसानों के विश्वासघात

महापंचायत को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद वृंदा करात ने कहा कि स्थानीय किसानों के साथ सरकार और प्राधिकरण ने विश्वासघात किया है। उनकी अधिग्रहीत जमीन के बदले उनका वाजिब हक और बुनियादी सुविधाएं आज तक नहीं दिया है। इसके लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की हक की लड़ाई में वे और उनकी पार्टी सीपीआईएम उनके साथ हैं।

जनवादी महिला समिति का पूरा समर्थन

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले व दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव आशा शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जनवादी महिला समिति किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों का पूरा समर्थन करती है। संघर्ष में उनके साथ खड़ी हैं।

महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद हनान मौला ने सरकार और प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों को रेखांकित करते हुए किसानों को विश्वास दिलाया कि किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा ग्रेटर नोएडा के आंदोलनरत किसानों के साथ है।

किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा, संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों का सम्मानजनक समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।

सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र गौड़ और जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है किसानों की हक की लड़ाई में मजदूर संगठन सीटू किसानों के साथ है।

किसानों ने जुलूस निकाला

21 दिनों से आंदोलनरत ग्रेटर नोएडा के किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में महापंचायत के लिए किसान जैतपुर गोल चक्कर से इकट्ठा होकर विप्रो गोल चक्कर होते हुए महापड़ाव स्थल प्राधिकरण पर पहुंचे। यहां जुलूस महापंचायत में बदल गया। जुलूस व महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाओं समेत 39 गांवों के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सेदारी की।

इन्होंने भी संबोधित किया  

किसान महापंचायत में सीटू नेता रामसागर, लता सिंह, पूनम देवी, मुकेश कुमार राघव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ, सुनील पंडित, हुकम सिंह, आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सीटू कार्यकर्ताओं व मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के नेता रमाशंकर पाल, अमित रस्तोगी, हरी गुप्ता के नेतृत्व में कई दर्जनों पथ विक्रेताओं ने भी हिस्सा। इसी तरह जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान, गुड़िया देवी के नेतृत्व में जनवादी महिला समिति की कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। महापंचायत को सपा नेता फकीरचंद, श्याम सिंह भाटी, जगबीर नंबरदार, कांग्रेस नेता सूबेदार भाटी, राम भाटी महेंद्र नगर पूनम पंडित, राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजित डोला, जनार्दन भाटी, किसान यूनियन अंबावत दिनेश अंबावता, किसान सभा के जिला नेता अजय पाल नरेंद्र भाटी सूबेदार ब्रह्मपाल सिंह अजब सिंह जबरी मुखिया राजीव नगर राजेश भाटी मनोज भाटी रणवीर मास्टर किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेपी सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज सहित कई राजनीतिक दलों, संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

किसान नेता हुए नजरबंद, निंदा की

किसान महापंचायत से घबराए प्रशासन ने सपा नेता इंद्र प्रधान, किसान नेता सुनील फौजी, विकास आदि को नजरबंद कर दिया था। उसकी वक्ताओं ने अपने संबोधन के दौरान कड़ी निंदा की।

किसानों ने ज्ञापन दिया

जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर ने महापंचायत स्थल पर आकर मुख्यमंत्री एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के चैयरमैन को संबोधित ज्ञापन किसानों से लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close