आंदोलनः ग्रेनो प्राधिकरण पर 15 मई को किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगी वृंदा करात
महापंचायत व प्राधिकरण के घेराव के लिए किसान सभा तैयारियों में जुटी, गांवों में जनसंपर्क अभियान जारी, कई संगठनों का मिला समर्थन
ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के आह्वान पर 15 मई को प्रस्तावित किसानों के नोएडा विकास प्राधिकरण के घेराव और महापंचायत को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राष्ट्रीय नेता वृंदा करात भी संबोधित करेंगी। यह जानकारी सीटू गौतमबुद्ध नगर जिले के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए किसान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर 25 अप्रैल से महापड़ाव डाले हुए हैं। आंदोलन के अगल क्रम में किसान सभा की अगुवाई में 15 मई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव कर महापंचायत का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी तैयारी में किसान सभा के नेता गांव-गांव जाकर बैठकें कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और महापंचायत में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
सीटू व जनवादी महिला समिति का समर्थन
किसान सभा के आंदोलन को मजदूर संगठन सीटू एवं जनवादी महिला समिति समर्थन कर रही है। गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि किसानों की महापंचायत में बड़ी संख्या में मजदूर भी शामिल होंगे। किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सीपीएम की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद वृंदा करात भी किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगी और किसानों को संबोधित करेंगी। जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान,चंदा बेगम ने कहा कि किसानों की महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। सीटू नेता मुकेश कुमार राघव, नरेंद्र पांडे, लता सिंह, गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों सीटू कार्यकर्ताओं ने आज भी धरने में हिस्सा लिया।