सांसद महेश शर्मा की डेडलाइन खत्म, पुलिस की पकड़ से दूर हमलावर, गिरफ्तारी को बीजेपी नेताओं ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं पर जान लेवा हमले को लेकर जिला अध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीसीपी को ज्ञापन सौंपा और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। उधर सांसद महेश शर्मा ने पुलिस को गिरफ्तारी के लिए जो डेडलाइन दी थी, उसके छह दिन बाद भी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है।
बुधवार को कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में पुलिस कमिशनर आयुक्त सूरजपुर कार्यालय पर डीसीपी हरिशचन्द्र से मिले और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।बीजेपी नेताओं का आरोप है कि पुलिस हमले में प्रयुक्त कार का नंबर और मालिक का पता नहीं लगा पाई है।बीजेपी नेताओं का आरोप है पुलिस घटना को पैसों के लेनदेन से जोड़ रही है जबकि यह गलत है। आरोप है कि जब घटना हुई, उस वक़्त रेडिसन होटल में एक समिट में 22 से अधिक देशों के अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधि उपस्थित थे, ऐसे में पुलिस को और सतर्क होना था लेकिन उस वक़्त यह वारदात अत्यंत चिंता जनक है |जिला अध्यक्ष विजय भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, योगेश चोधरी, जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, सतेंद्र नागर,राहुल पंडित, पवन रावल, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, पवन त्यागी सहित कई नेता मौजूद रहे।
सांसद महेश शर्मा ने आगे की रणनीति का नहीं किया खुलासा
सांसद महेश शर्मा ने वारदात के बाद तीन नवम्बर तक पुलिस को हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम दिया था, लेकिन डेडलाइन के छह दिन बाद भी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। सांसद की आगे की क्या रणनीति है, कार्यकर्ता इसका इंतज़ार कर रहे है।