उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

सांसद महेश शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट थर्मल पावर प्लांट का काम अंतिम चरण में, ख़ुर्जावासियों को जल्द मिलेगी 24 घंटे बिजली, 11 ,500 करोड़ की लागत से बन रहा प्लांट

खुर्जा : गौतमबुद्धनगर लोकसभा के खुर्जा विधानसभा के अरनिया में थर्मल पावर प्लांट में जल्द बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा। खुर्जा के लोगों को जल्द 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी।
सांसद महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खुर्जा के लोगों को जल्द 24 घंटे बिजली का तोहफा मिलेगा। थर्मल पावर प्लांट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। सांसद ने सचिव से दूरभाष पर बातचीत की और जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया।

अरनिया क्षेत्र में गांव खेरली में बन रहे एशिया का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट
खुर्जा के गांव खेरली में बन रहे थर्मल पावर प्लांट की 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की क्षमता है। 9 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद महेश शर्मा मौजूद रहे थे। खुद सांसद महेश शर्मा की सिफारिश पर ये प्रोजेक्ट भारत सरकार ने पास किया था। सांसद महेश शर्मा के प्रयास के चलते जल्द खुर्जा के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close