×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

सांसद की मेहनत रंग लायी, मेट्रो की नयी डीपीआर को लेकर बायर्स बोले, थैंक्यू महेश शर्मा

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो का रास्ता साफ़ हो गया है। मेट्रो की संशोधित डीपीआर को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। मेट्रो की संशोधित डीपीआर की मंजूरी मिलने के बाद बायर्स संगठन भी गदगद है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो को संशोधित मंजूरी मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा के बायर्स संगठन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि उनकी टीम सांसद महेश शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी से मिली थी। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से मेट्रो की संशोधित डीपीआर को मंजूर करने की मांग की थी। इसी अनुरोध के बाद नयी डीपीआर लागू हो गयी है।

सांसद महेश शर्मा की दखल के बाद रुट में हुआ बदलाव

पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट सेक्टर-51 से सीधे बाबा बालकनाथ मंदिर के पास से प्रस्तावित था। उस रूट को एनएमआरसी बोर्ड, यूपी सरकार, केंद्र में पीआईबी तक की मंजूरी मिल गई थी। आगे कैबिनेट मंजूरी मिलनी बाकी थी। कैबिनेट नोट तैयार होना बाकी बचा था, लेकिन मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि ब्लू और एक्वा लाइन को कॉमन प्लेटफार्म से जोड़ा जाए। एनएमआरसी ने यह तर्क भी दिया कि एक्वा और ब्लू लाइन को जोड़ने के लिए स्काईवॉक बनाया जा रहा है, लेकिन मंत्रालय तैयार नहीं हुआ। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बायर्स संगठन ने इसका विरोध किया। गौतमबुद्धनगर विकास समिति, नेफोमा संगठन सहित कई लोग सांसद महेश शर्मा से मिले। सांसद महेश शर्मा ने सभी को साथ लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से बैठक की। इसी के बाद मेट्रो की नयी डीपीआर को मंजूरी मिली।

ये होंगे 11 स्टेशन

सेक्टर-61 स्टेशन
सेक्टर-70 स्टेशन
सेक्टर-122
सेक्टर-123
सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-12 इकोटेक
सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा
नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा

17.435 किलोमीटर के मेट्रो कॉरिडोर पर खर्च होंगे 2.991.60 करोड़
11 स्टेशन बनाने में करीब 2.991.60 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। नए मेट्रो कॉरिडोर बनने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से निजात मिल सकेगी। इसी साल नए मेट्रो कॉरिडोर का काम शुरू होगा। मेट्रो को ग्रेनो के बोड़ाकी स्टेशन से भी जोड़ने का प्लान किया गया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close