कड़ा रुखः पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
कार की टक्कर से युवती की मौत का मामला, हत्या की धारा भी जोड़ी गई, तेज रफ्तार वालों के खिलाफ अभियान भी चला रही पुलिस
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक के सामने स्कूटी सवार युवती को जैगुआर कार से 4 दिसंबर को टक्कर मारने के मामले में विभिन्न वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में पुलिस ने दर्ज मुकदमें में धारा 302 की बढ़ोत्तरी कर दी है।
उपचार के दौरान युवती की हो गई थी मौत
हादसे में बुरी तरह से घायल युवती की पहचान दीपिका त्रिपाठी के रूप में हुई थी। लह मूल रूप से रायबरेली जिले की रहने वाली थी। घायल अवस्था में उसे यथार्थ अस्पाताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करा चुकी है। कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में युवती के भाई ने थाना सेक्टर 39 में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0स0 744/2022 धारा 279/304ए/427 भादवि के तहत दर्ज किया था।
सीपी,एसीपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। आज मंगलवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के निरीक्षण, साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले में 302 भादवि की वृद्धि की गई है।
तेज गति से वाहन चलाया तो होगी कार्रवाई
पुलिस ने इसी के साथ ही अभियान चला रही है जिसमें तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही होगी।