crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

झूठी शान के लिए हत्याः भतीजी के प्रेमी के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वह प्लास्टिक की रस्सी जिससे गला घोंटा गया था, और अतुल की टी-शर्ट को भी पुलिस ने किया बरामद

ग्रेटर नोएडा। झूठी शान के लिए भतीजी के प्रेमी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने सीआरपीएफ तिराहा टैंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से प्रेमी का टी शर्ट, वह प्लास्टिक की रस्सी जिससे गला घोंटा गया था, को बरामद कर लिया है।

कौन है हत्या का आरोपी  

पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने शनिवार को अपनी भतीजी के प्रेमी अतुल की हत्या के आरोप में चाचा संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह मौ0 जाटवन जहांगीरपुर, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर वर्तमान में संजय बिहार कॉलोनी, कुलेसरा, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर में रहता था।

क्यों की थी हत्या

पुलिस ने बताया कि संजय ने अपने भाई अनिल कुमार के साथ मिलकर अनिल की बेटी के प्रेमी अतुल की हत्या कर दी थी। अनिल पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अतुल का अनिल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने प्रेमिका से शादी करने से इन्कार कर दिया था। इससे पिता और चाचा दोनों बेहद नाराज और दुखी हो गए थे। बाद में उन्होंने अतुल को बहाने से बुलाया और शराब पिलाई। वह शराब पीकर जब नशे में हो गया तो उसकी हत्या कर शव को झाड़ियो में छिपा दिया था। इस मामले में थाना इकोटेक-3 पर अतुल के चाचा ने 21 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई दी थी। बाद अतुल का शव मिलने और जांच में मामला खुलने पर उसमें हत्या आदि की धाराएं भी जोड़ दी गई थीं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close