×
दिल्लीधर्म-कर्मब्रेकिंग न्यूज़

वाल्मीकि जयंती पर मुस्लिम उपद्रवियों ने हिन्दू नौजवानों के साथ की मारपीट, अब यूएचएफ ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली: नंद नगरी ई-1 ब्लॉक में भगवान वाल्मीकि की शोभा यात्रा के दौरान कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शोभा यात्रा में पीछे छूट चुके हिन्दू कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। हमला करकर भाईचारे व शांति के माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई, जिसको लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है।
भारत माता मंदिर ई-ब्लॉक नंद नगरी में उनकी समस्याओं की जानकारी लेने आए श्री जय भगवान गोयल जी यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव वरिष्ठ भाजपा नेता के समक्ष हुई बैठक में रखी। श्री गोयल ने स्थानीय उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि उनकी सभी मांगे तीन दिन के अंदर हल करने के लिए पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे। इस पर स्थानीय जनता ने एक स्वर में कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान 3 दिन के अंदर नहीं निकाला गया तो हम 3 नवंबर को नंद नगरी थाने पर धरना देने पर मजबूर होंगे।


इस बैठक में सर्वश्री पूर्व निगम पार्षद रिन्कू, कपिल अग्रवाल, महिपाल, विशाखा अग्रवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, पियूष, सुशील वाल्मीकि, अंकित, सिद्धु, धर्मेन्द्र बेदी, महेन्द्र मनचंदा, अवध कुमार, मदन लाल माहौर, शंकर लाल अग्रवाल, प्रेमपाल बघेल, कृपाराम शर्मा, सुमन प्रजापति सहित अन्य उपस्थित रहे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close