साहस और भाईचारे की मिसाल बने मुस्लिम युवक : आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदे युवक की जान बचाई, कर्ज में डूबा था
गाजियाबाद (फेडरल भारत न्यूज) : मसूरी थाने के अंतर्गत गंग नहर में आत्महत्या के इरादे से कूदे अमित नामक युवक की तीन मुस्लिम युवकों ने जान बचाकर आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल कायम की है। ऐसे समय में जब हिंदू-मुस्लिमों के बीच के आपसी संबंधों में कड़वाहट घोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, इस तरह की इंसानियत प्रदर्शित करने वाली घटनाएं समाज के लिए नजीर बन जाती हैं।
कर्ज में डूबने से परेशान था युवक
थाना क्रासिंग रिपब्लिकन क्षेत्र का रहने वाला अमित नामक युवक काफी समय से कर्ज के बोझ में दबा हुआ था और मानसिक रूप से परेशान था। कर्ज से निकलने की कोई राह नहीं मिली तो वह आत्महत्या के इरादे से मसूरी में स्थित गंग नगर पर पहुंचा और छलांग लगा दी। इसी दौरान पास से गुजरते नाहर गांव के तीन युवकों बाबू, मोबीन और सलीम की डूबते युवक पर निगाह पड़ी। तीनों ने अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए युवक को बचाने के लिए तेज बहाव के बीच छलांग लगा दी और युवक को बचाकर किनारे तक ले आए। तीनों युवक गाजियाबाद में प्लंबर का काम करते हैं।
तीनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया
नाक एवं मुंह में पानी भर जाने की वजह से अर्द्ध बहोशी की हालत में अमित को डासना स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए अमित को पुनः डासना सीएचसी अस्पताल भेजा, जहां उसकी जान बचा ली गई।
तीन युवकों की की जा रही है क्षेत्र में सराहना
बाबू, सलीम, और मोबीन की इस साहसिक और मानवीय कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। उनकी इस बहादुरी ने न सिर्फ एक व्यक्ति की जान बचाई बल्कि इंसानियत और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान की।