×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नामकरणः आख़िर मिल ही गया शहीद मेजर रोहित को सम्मान

एसी सिटी गोल चक्कर (ऐमनाबाद) अब शहीद मेजर रोहित कुमार चौक के नाम से जाना जाएगा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित एसी सिटी गोल चक्कर (ऐमनाबाद) अब शहीद मेजर रोहित कुमार चौक के नाम से जाना जाएगा। शहीद के नाम पर इस चौक का नाम कराने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने काफी प्रयास किए थे। इनका प्रयास आज रंग लाया।

परिजन विधायक से मिले थे

इस चौक का नाम शहीद के नाम पर कराए जाने के लिए शहीद मेजर रोहित कुमार के परिजन जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिले थे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शासन और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण स्तर से पैरवी कर, बोर्ड में प्रस्ताव पारित करवाया। तब जाकर आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर इस चौक का नाम शहीद मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखा गया।

अन्य शहीदों को भी याद रखना होगा

चौक का नामकरण शहीद के नाम पर होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा। देश के लिए शहीद होने वाले लोगों को हमारी आने वाली पीढियां याद रखें, इसीलिए हमें शहीद मेजर रोहित कुमार के साथ ही उन शहीदों को भी याद रखना होगा, जिन्होंने इस मुल्क को आज़ाद कराने में अपने प्राणों की आहूति दी थी।

सांसद डा. शर्मा भी थे मौजूद

समारोह में गौतमबुद्धनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉ0 महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, बसपा नेता मनवीर भाटी, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सलिल यादव आदि मौजूद थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close