दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ तक कल से चलेगी नमो भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री कल करेंगे वेस्ट यूपी की जनता को समर्पित
गाजियाबाद :– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वेस्ट यूपी की जनता को नमो भारत ट्रेन मोदीनगर तक समर्पित करेंगे । नमो भारत ट्रेन का सेकंड फेस बनकर तैयार हो चुका है। नमो भारत के दूसरे सेक्शन का काम पूरा होने के बाद इसे जनता को समर्पित किए जाने की तैयारी कर ली गई है।
पीएम वर्चुअल करेंगे उद्घाटन
दिल्ली- मेरठ आरआरटीएस सेक्शन पर दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ तक के सेक्शन का काम पूरा करा लिया गया है। कल पीएम नरेंद्र मोदी देश की पहली सेमी हाई स्पीड अर्बन ट्रेन नमो भारत के दूसरे खंड का लोकार्पण करेंगे। पिछले वर्ष नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद से दुहाई डिपो खंड तक के 17 किलोमीटर भाग का शिलान्यास किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो लिंक से जुड़ेंगे।
मुरादनगर रैपिड रेल सेक्शन पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
नमो भारत के दूसरे खंड का लोकार्पण होने के बाद मोदीनगर तक के लोगों को फायदा हो जाएगा। अभी मोदीनगर जाने के लिए लोगों काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है। कई घंटे लोग जाम में सफर करने के बाद अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पाते है। सड़कों पर अपनी गाड़ी से करीब 45 मिनट का सफर तय करना पड़ता है। वह भी अगर सड़कों पर ट्रैफिक अधिक न हो। ऐसे में नमो भारत महज आधे घंटे में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक की करीब 34 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी। इससे मोदीनगर के लोगों को गाजियाबाद और दिल्ली जाना अधिक आसान हो जाएगा।