×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप : विधायक ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी से की इस्तीफे की मांग

Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया बेहद निराशाजनक है और वह रिश्वतखोरी में लिप्त हैं। विधायक ने दावा किया कि पुलिस ने एक मुस्लिम परिवार से रिश्वत मांगी और इस मामले में खुद को सही ठहराने के लिए कुरान शरीफ भी साथ बैठाया। साथ ही, अपनी पार्टी की जिला महामंत्री के साथ छेड़छाड़ और लूट की घटनाओं का भी जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर आरोप
विधायक ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सांसद अतुल गर्ग को हराने की कोशिश कर रहे हैं और वह अपने ऑफिस से बाहर नहीं निकलते। साथ ही, गाजियाबाद में गौकशी और बीफ एक्सपोर्ट बढ़ने की बात भी कही, विशेष रूप से भोजपुर, धौलाना, नेकपुर और टीलामोड़ इलाकों में।
अधिकारियों पर रिश्वतखोरी में लिप्त होने का आरोप
विधायक ने गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए और कहा कि कई बार जब शिकायतें की जाती हैं तो पुलिस गलत फीडबैक देती है और मामले को हल करने के बजाय उसे दबा देती है। उन्होंने कहा, “जब हम शिकायत करते हैं, तो हमारा फीडबैक गलत दिया जाता है और पुलिस का रवैया बिल्कुल गलत होता है। मैं किसी के बहकावे में नहीं आता हूं।”
प्रशासनिक अधिकारियों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए
विधायक ने गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त रहते हैं और समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास जब सबूत पहुंचेंगे, तो उन्हें उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबूत भी दिए जा सकते हैं।
भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
विधायक ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को बचाया जा रहा है और इस मुद्दे को लेकर कई विधायक और सांसद चीफ सेक्रेटरी से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा, “अगर मुख्यमंत्री को सबूत देने की जरूरत पड़ी, तो मैं उन्हें सबूत भी दूंगा। गाजियाबाद पुलिस हमारी पार्टी के सिद्धांतों को ध्वस्त कर रही है।”

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close