गौतमबुद्ध नगर नें राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए समय रहते तैयारी पूरा करने के निर्देश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के अधिकारियों को समय से लोक अदालत की सभी तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 14 मई द्वितीय शनिवार को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एवं तहसील स्तरीय न्यायालयों में होने जा रहा है। आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व प्राधिकरणों के जल भुगतान से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एनआईएक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले एवं प्री-लिटीगेशन मामलों के साथ ही सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हो, वह मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किए जाएंगे। अतः अधिक से अधिक सख्या में पहुंच कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं।
उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सभी तैयारियां समय रहते पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें, ताकि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सकें और राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए लम्बित/चिन्हित/निस्तारण योग्य वादों/प्रकरणों की सूचनायें निर्धारित प्रारूप एवं ई-मेल dlsa.gbnnoida@gmail.com पर यथाशीघ्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद गौतमबुुद्धनगर व अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध करा दें।