जीएल बजाज इंस्टिट्यूट में उद्यमिता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन संपन्न
एक दिवसीय राष्ट्रीय उद्यमिता शिखर सम्मेलन का विषय "नवाचार और विकास" था
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में उद्यमिता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। एक दिवसीय राष्ट्रीय उद्यमिता शिखर सम्मेलन का विषय “नवाचार और विकास” था। शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्पेरीप्लास्ट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम जैन थे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सपना राकेश के दीप प्रज्ज्वलित कर स्वागत भाषण से हुई।निदेशक डॉ. सपना राकेश ने प्रतिनिधियों और अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि विक्रम जैन ने अपने भाषण के दौरान अपनी “उद्यमी यात्रा” के दौरान अपनी चुनौतियों को साझा किया। दूसरे सत्र में, श्री मनीष मोदी, सीओओ और सह संस्थापक, हेयर ओरिजिनल ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि, कैसे हेयर ओरिजिनल असंगठित हेयर एक्सटेंशन बाजार में एक अग्रदूत के रूप में उभरा। सुमित श्रीवास्तव, संस्थापक और बिजनेस हेड, ट्रांसफॉर्म बिजनेस सॉल्यूशन ने कॉर्पोरेट ऑफ ख्याति प्राप्त करने के बाद उद्यमिता यात्रा के लिए “पुश एंड पुल फैक्टर्स” साझा किए। सम्मान समारोह में स्थापित उद्यमी और पीजीडीएम छात्र आयुष श्रीवास्तव को भी उनकी स्थापना के लिए सम्मानित किया गया। नवोदित उद्यमी आशीष माहेश्वरी और प्रतीक श्रीवास्तव, पीजीडीएम छात्रों 2021-23 ने भी “स्टूडेंट टू एंटरप्रेन्योर” पर अपने अनुभव साझा किए। प्रतियोगिता के दौरान टीमों ने बिजनेस प्लान पेश किया। बिजनेस प्लान के जज डॉ. संजय कुमार, हेड, टीबीआई और मोहम्मद उस्मान, स्पोक्सटेल थे।