दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

प्राकृतिक आपदा : केरल के वायनाड में भूस्खलन से 40 से अधिक लोगों के मारे जान की आशंका, युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू, पीएम व राहुल ने प्रकट की संवेदना

नई दिल्ली(फेडरल भारत न्यूज): केरल के पर्वतीय वायनाड जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 40 लोगों की मरने की खबर है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वायनाड सीट से सांसद रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।

पुल टूटने से बचाव कार्य प्रभावित
केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से भारी तबाही मचने की खबरें हैं। भूस्खलन से कई रास्ते बंद होने और पुल टूट जाने से राहत एवं बचाव कार्य में बाधा आ रही है। कांग्रेस नेता के सुरेश ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि कई स्थानों पर पुल टूटने से रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो रहा है।

सौ से अधिक लोगों को बचाया

केरल के राजस्व मंत्री के. राजन के कार्यालय ने बताया है कि, ‘एनडीआरएफ, दमकल, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। अब तक करीब 101 लोगों को बचाया जा चुका है। कलपेट्टा के बाथरी सेंट मैरी एसकेएमजे स्कूल में राहत शिविर बनाया गया है। मेडिकल टीम और एंबुलेंस मौजूद हैं। भोजन और कपड़ों की भी व्यवस्था की गई है।’
पीएम मोदी ने की केरल के सीएम से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से फोन पर बातचीत की है और कहा है कि केंद्र सरकार पूरी तरीके से केरल के लोगों के साथ है, जो भी आवश्यकता होगी केंद्र सरकार पूरी तरीके से उनकी मदद करेगी।’

पीयूष गोयल ने प्रगट की संवेदना

भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ‘आज सुबह एक प्राकृतिक हादसे के कारण वायनाड में बड़ी क्षति पहुंची है। अभी तक की सूचना के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं…घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close