×
नोएडा

Nawazuddin Siddiqui Birthday: छोटे-छोटे रोल करके मेहनत से बनाया मुक़द्दर, आज करोड़ों मे है फीस विवादों से रहा पुराना नाता

Nawazuddin Siddiqui Birthday: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे-छोटे रोल्स में अभिनय करके एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है। औऱ आज वो इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल एक्टर माने जाते हैं। बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर ने एंट्री ली जिसने खुद माना था कि वो दिखने में अच्छा नहीं है फिर भी टैलेंट से स्टार बना जा सकता है। उस एक्टर का नाम नवाजुद्दीन सिद्दिकी है।

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव बुढाना से बिलॉन्ग करते हैं। नवाजुद्दीन एक सामान्य मुस्लिम परिवार में जन्मे थे लेकिन खुद के टैलेंट पर आज फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। अपनी शानदार अदाकारी के दम पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। नवाज को हर कोई पसंद करता हैं। स्क्रीन पर आते ही उनका जादू शुरू हो जाता है। वो विलेन के किरदार में हीरो पर भी भारी पड़ जाते हैं। कभी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाने वाले नवाज आज बॉलीवुड के जाने माने स्टार में से एक है। सिद्दीकी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में की है जिसमें उनकी अदाकारी देख लोगों ने खुब तारीफ करी और नवाज ने अच्छा खासा नाम कमाया है।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पहली फिल्म
साल 1999 में नवाजुद्दीन सिद्दिकी दिल्ली से मुंबई आ गए और यहां गोरे गांव में अपने चार साथियों के साथ रहने लगे। काफी संघर्ष के बाद उसी साल उन्हें एक फिल्म मिली जिसमें उनका छोटा सा रोल था और वो फिल्म आमिर खान की ‘सरफरोश’ थी। इसके बाद नवाज राम गोपाल वर्मा की ‘शूल’ और ‘जंगल’ नाम की फिल्मों में भी छोटे से रोल में ही नजर आए. साल 2003 में आई मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी नवाज एक छोटे से रोल के लिए नजर आए थे।

नवाज की कुछ हिट फिल्में
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद से नवाजुद्दीन सिद्दिकी को इंडस्ट्री में लोग जानने लगे और उन्हें फिल्में ऑफर होने लगीं। नवाज ने सलमान खान के साथ ‘किक’ , आमिर खान के साथ ‘तलाश’ और शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। इन फिल्मों के अलावा नवाज ने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘मांझी’, ‘हीरोपंती 2’, ‘बंदूकबाज’, ‘ठाकरे’, ‘मॉम’, ‘कहानी’ और ‘हाउसफुल 4’ , मंटो, रमन राघव जैसी फिल्मों में काम काम किया।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close