उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक के सुधार के लिए डीसीपी ट्रैफिक से मिले नेफोवा के पदाधिकारी, इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक के सुधार के लिए डीसीपी ट्रैफिक से नेफोवा के पदाधिकारियों ने मुलाकात की । कई सुधारों को लेकर नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

जाम की समस्या रखी
नेफोवा अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव को बताया की जाम की समस्या सबसे ज्यादा सुबह एवं शाम ऑफिस जाने और आने के समय में तथा सप्ताह के अंत में होती है. उन्होंने यह भी बताया कि टीम के द्वारा विस्तृत सर्वे करने के बाद सभी जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है एवं उसकी डिटेल रिपोर्ट बनाकर तथा उसके समाधान हेतु क्या उपाय किए जाने चाहिए वह सब अपने ज्ञापन में शामिल किया है।
इसके अलावा इस क्षेत्र में बढ़ती हुई ट्रैफिक मूवमेंट को देखकर रेड लाइट सिस्टम को लागू करने के लिए भी उनसे निवेदन किया है।

डीसीपी ने दिया ये आश्वासन
डीसीपी ने सभी चीजों को विस्तृत रूप से सुनने एवं समझने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र में टीआई एवं एसीपी ट्रैफिक टीम के साथ दौड़ा करेंगे एवं सभी चीजों को ठीक से समझ कर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाएगा, जिससे इस समस्या का निदान करवाया जा सके। मीटिंग के दौरान दिनकर पाण्डेय, राजकुमार राठौर, प्रतीश राय, डीके सिन्हा,दीपक गुप्ता शामिल रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close