×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida West News : सुपरटेक से अवैध स्टाल हटने पर नेफोवा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा, सड़क किनारे अवैध स्टालों को भी हटाए प्राधिकरण, वेंडर जोन बनाने की मांग

ग्रेटर नोएडा : नोएडा एक्सटेंशन की सबसे बड़ी सोसाइटी Supertech Ecovillage 1 में अवैध स्टाल हटने पर नेफोवा का बड़ा बयान सामने आया है। नेफोवा अध्यक्ष ने प्राधिकरण को सड़कों के किनारे लगे अवैध स्टाल को हटाने की भी मांग की है। इसके लिए शिकायत का एक ड्राफ्ट नेफोवा जल्द ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सौपेंगा।

उक्त सोसाइटी में फ़ूड स्टाल में आग लगने की घटना के बाद गुरुवार को सभी अवैध स्टाल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने हटवा दिया था। स्टाल हटने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। स्टाल हटने के बाद कई रेजिडेंट प्रभावित हुए है। क्योंकि सोसाइटी में रहने वाले कई लोग बिल्डर को किराया देकर स्टाल किराये पर चला रहे थे। अब जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी स्टालों को हटा दिया है तो नेफोवा भी अलर्ट हो गयी है। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि अवैध कुछ भी हो हटना चाहिए। इसके अलावा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

नेफोवा अध्यक्ष की नोएडा की तर्ज़ पर वेंडर जोन बनाने की मांग

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि नोएडा की तर्ज़ पर नोएडा एक्सटेंशन में भी एक वेंडर जोन बनना चाहिए। जिन लोगो के स्टाल हट गए है। उनके रोजगार का प्रबंध भी करना चाहिए। वेंडर जोन बनाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है।

सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए प्राधिकरण को देंगे शिकायत
नेफोवा अध्यक्ष ने कहा कि सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए प्राधिकरण को शिकायत देंगे। शिकायत का ड्राफ्ट जल्द बन जायेगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close