उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नेफ़ोवा ने सीएम के सामने रखी घर ख़रीदारों की समस्या, सीएम का भरोसा, जल्द करेंगे समाधान

नोएडा वेस्ट : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath )  के सामने नेफ़ोवा ( Nefowa ) के प्रतिनिधिमंडल ने रजिस्ट्री का मुद्दा उठाया। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ( Abhishek Kumar)  ने कहा कि घर ख़रीदार सालों से रजिस्ट्री का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ मुख्यमंत्री जी के प्रयास से ही रजिस्ट्री संभव है। उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट आज तक रुके हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द शुरु किया जाए जिससे लोगों को घर मिल सके।
वहीं नेफ़ोवा सदस्य शुभ्रा सिंह ( Shubhra Singh )  ने कहा कि एनसीएलटी में जाकर बिल्डर बचने की कोशिश करते हैं और परेशान घर ख़रीदार पीसते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि क़ानून में संशोधन हो जिससे बिल्डर को बचने का मौका ना मिले और घर जल्दी बन सके।
वहीं मिहिर गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कहा कि रजिस्ट्री नहीं होने का फ़ायदा बिल्डरों को हो रहा है क्योंकि वो ट्रांसफ़र चार्ज के नाम पर वसूली कर रहे हैं,वहीं सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
नेफ़ोवा सदस्य दीपांकर कुमार ( Deepankar Kumar ) ने कहा कि निवासियों को जब समस्या होती है और वो इसके लिए शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते हैं तो उन्हें पुलिस नोटिस भेजने लगी है। ऐसा पहले कभी नहीं होता था, इससे आम नौकरी पेशा लोगों को परेशानी होती है। वहीं दीपांकर कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि जल्द से जल्द मेट्रो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए जिससे लोगों को सहूलियत हो सके।
नेफ़ोवा सदस्य दिनकर कुमार  ( Dinkar Kumar ) ने कहा कि लिफ्ट ऐक्ट नहीं होने से बहुमंज़िला इमारत में कई सारी घटनाएं हो रही है़ । ये घटनाएं रुके इसके लिए लिफ़्ट ऐक्ट की ज़रूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि प्राधिकरण सिर्फ़ नोटिस भेजती है लेकिन अधिकार नहीं होने से आगे की कार्रवाई नहीं करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिया कि घर ख़रीदारों की समस्याओं को सुलझाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जैसे 2017 में घर दिलवाने में तेज़ी लाई गई थी वैसे ही अब रजिस्ट्री का मुद्दा सुलझाने पर सरकार का ज़ोर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सहित तमाम संस्थाओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं जिससे जल्द जल्द से हल निकल सके। लिफ़्ट ऐक्ट सहित बाक़ी समस्याओं के समाधान पर सकारात्मक हल की मुख्यमंत्री ने बात कही

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close